शिव शर्मा की रिपोर्ट
छुईखदान — भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई है। आज मंगलवार को बाजार लाइन स्थित महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धा व निष्ठा के साथ मनाई गई। नगर पंचायत अध्यक्ष संजय पार्टिका महोबिया ने गांधी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी अतीत ही नहीं अपितु भविष्य भी हैं।गांधी जी सत्य अहिंसा और मानवता के पुजारी थे और सभी धर्म को समान दृष्टि से आदर करते थे इसलिए उनके स्वतंत्रता आंदोलन में लाखों लोगों में भाग लिया l भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के नवनीत जैन ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष संजय, प्रेरणा संस्था के अध्यक्ष अशोक चंद्राकर , नवनीत जैन,महावीर जैन, गिरीश श्रीवास, अनिल महोबिया, मनसुख साहू, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे