हमारे समाज की महिलायें परिवार चलाने के साथ सामाजिक रूप से भी सक्षम- डॉ० संदीप

राज्य

 

सनत बुधौलिया की रिपोर्ट

झाँसी। मऊरानीपुर स्थित नझाई बाजार के गोकुल गेस्ट हाउस में गहोई वूमेंस क्लब का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष महिला संगठन की अध्यक्ष सपना सरावगी एवं संघर्ष सेवा समिति संस्थापक डॉ संदीप सरावगी संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गहोई महासभा के अध्यक्ष के के कठिल द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मैथिलीशरण गुप्त के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात ध्वजारोहण और दीप प्रज्वलन तथा राष्ट्रीय गान संयुक्त रूप से गया गया। आगे के क्रम में आन्या गुप्ता, ज्योति बरसैयां द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया इसके उपरांत कुमारी राशि बिलैया, पार्वती डेंगरे, ओजस्वी डेंगरे, किट्टू सेठ, स्पर्शी कठिल, अनिका सेठ द्वारा रामायण पाठ पर नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे अतिथियों व सभी दर्शकों ने सराहा।
शपथ ग्रहण समारोह में संरक्षक मंडल से संगीता पिपरसेनिया, रजनी बिलैया, श्वेता कठिल, रश्मि खरया, संगीता कस्तवार तथा अध्यक्ष गीता रूसिया, उपाध्यक्ष नेहा सेठ, महामंत्री संध्या दमेले, उपाध्यक्ष स्नेहा बिलैया, संगठन मंत्री गीतांजलि, सलाहकार नीलम पहारिया, संयुक्त मंत्री शिल्पी गुप्ता, कोषाध्यक्ष संगीता, सह कोषाध्यक्ष दीप्ति सेठ, आय व्यय मंत्री मनीषा पहारिया, सचिव विभा पहारिया, सांस्कृतिक मंत्री सोनाली बिलैया एवं सविता पहारिया को मुख्य अतिथि संदीप सरवगी द्वारा शपथ दिलाई गई एवं सपना सरावगी द्वारा पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। एवं सदस्य के रूप में शेफाली चड्ढा, रागिनी बिलैया, जागृति पिपरसेनिया, प्रीति बिलैया, राधा बिलैया, ज्योति नगरिया, प्रतिभा डेंगरे, रश्मि कटारे, साक्षी पिपरसेनिया, वंदना बहरे, शालिनी नगरिया, अर्चना मोर, गीत पहारिया, सोनम पहारिया, रागिनी नगरिया, रागनी बरसैया, रानी बिलैया, नीलम नगरिया, सोनम पहारिया, रागनी नगरिया, करिश्मा गुप्ता, अनीता नगरिया, तृप्ति बरसैया, आरती मोर, भारती कटारे, गायत्री पहारिया, अंजू सेठ, पूनम नगरिया, शिल्पी पहारिया, मंजू गुप्ता, ज्योति कटारे, पूनम रूसिया, सोनम सेठ को गहोई वैश्य समाज के सरपंच अवधेश नगरिया व अध्यक्ष गोपाल दास दमेले द्वारा शपथ दिलाई गई एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर सपना सरावगी ने कहा आज के युग में हर समाज की महिलाएं सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में विकास कर रही हैं जिससे उनके जीवन स्तर में लगातार सुधार हो रहा है।  वर्तमान सरकार महिलाओं का हर क्षेत्र में समर्थन कर रही है इसका हमें लाभ लेना चाहिए और राजनीतिक क्षेत्र में भी कुछ अच्छा करके दिखाना होगा जिससे समाज का सर्वांगीण रूप से सशक्तिकरण हो सके। जब परिवार चलाने वाली महिलाएं देश के विकास में भी योगदान देंगी तो अवश्य ही भारत एक बार पुनः विश्व गुरु के रूप में सुशोभित होगा। कार्यक्रम में आगे संघर्ष सेवा समिति संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा आज नए पदाधिकारी को परिवार चलाने के अतिरिक्त सामाजिक सुधार करने का भी अवसर मिला है। हमें अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए सामाजिक कार्यों में रुचि लेना होगा।  देश का हित सर्वोपरि है हमें अपने अनुभवों से भूतकाल में हुई खामियों को भी सुधारना होगा जिससे समाज का निरंतर विकास हो सके।
कार्यक्रम के अंत में आयोजक मंडल द्वारा मुख्य अतिथि सपना सरावगी, संदीप सरावगी एवं के के कठिल को शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीराम निगौतिया द्वारा किया गया। इस अवसर मुख्य रूप से मनीषा बिलैया, राजेंद्र चौधरी, भागवत नारायण मोर, मुकेश लहारिया, विपिन रूसिया, कैलाश नगरिया, नरोत्तम कटारे, रामबाबू पिपरसेनिया, नरेंद्र दमेले, लालजी पहारिया, अरविंद पिपरसेनिया, श्रीराम कस्तवार, अतुल सेठ, पंकज पहारिया, संदीप पिपरसेनिया, बबलू कठिल, ओमप्रकाश पोतदार, अतुल बिलैया, सम्राट कठिल, बबलू पहारिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *