सपा के विधानसभा अध्यक्ष ने मस्जिदों में किया ध्वजारोहण

राज्य

 

 

 

सन्दीप मिश्रा की रिपोर्ट

 

मोदीनगर। गणतंत्र दिवस के दिन समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत धामा ने मोदीनगर स्थित मुख्य मस्जिद बेगमाबाद  में ध्वजारोहण किया, उपस्थित बच्चों को जनसाधारण को 26 जनवरी के महत्व के बारे में बताया की गणतंत्र लागू होने से पहले  लोकतंत्र ने कैसे पिछड़ों, दलितों महिलाओं व अल्पसंख्यकों की जिंदगी बदली पहले महिलाओं को दलितों को और पिछड़ों को पढ़ने का अधिकार नहीं था व्यापार का अधिकार नहीं था सामान्य वर्ग के साथ उठने बैठने का अधिकार नहीं था, छुआछूत के शिकार थे, नौकरियों में नहीं थे ये तीनों व्यापार में भी यह नहीं थे बहुत ही बदतर जिंदगी जी रहे थे।  , मुख्य मस्जिद में कारी आरिफ चौधरी द्वारा बहुत ही भव्य कार्यक्रम किया गया जिसमे बच्चों ने बहुत से नृत्य, गीत व कविताएं पेश की।
वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए देवव्रत धामा ने कहा की ये संविधान को मानने वाले लोग नहीं हैं क्योंकि ये समाज में समंतानहीन चाहते, ये महिलाओं, पिछड़ों, दलितों को बढ़ते हुए नहीं देख सकते इन्होंने शिक्षा, रोजगार, और अपनी बात रखने की आजादी सब खत्म कर दी हैं, सारी सरकारी संस्थाएं बेच दी हैं देश में अभूतपूर्व महंगाई है, बेरोजगारी है।
बेगमाबाद से प्रधान हरपाल सिंह, कारी आरिफ चौधरी, माजिद, हाजी सलीम, सत्तार ने भी अपने विचार रखे और बौधिसत्त्व संविधान निर्माता बाबा भीम राव अंबेडकर को याद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *