बालिका दिवस का आयोजन

देश राज्य

सनत बुधौलिया की रिपोर्ट

 

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चिकित्सा विभाग व महिला कल्याण विभाग द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा संरक्षण सम्मान व स्वावलंबन को केंद्र में रखकर कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली गई रैली जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें बालिकाओं के अनुकूल सामाजिक माहौल का सृजन करना है, जहां बेटियाँ सम्मान के साथ अपने सपनों की उड़ान को पूरा कर सके। बेटियों को शिक्षा रोजगार से जोड़कर स्वावलंबी बनाने की आवश्यकता है ताकि वे आर्थिक रूप से स्वावलंबी होते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्ती भूमिका अदा कर सकें ।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग कृत संकल्पित है तथा उनकी सुरक्षा के लिए हर कदम पर पुलिस तैयार है, हर थाने में महिला हेल्प डेस्क क्रियाशील है जहां बालिकाओं व महिलाओं की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना जा रहा है साथ ही प्रमुखता से निस्तारण किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन डी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अवनीश बनौधा, जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद व चिकित्सा विभाग से समस्त डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ तथा कई विद्यालयों की छात्राओं व समाजसेवी अलीम ,ममता तथा महिला कल्याण विभाग की ओर से अलकमा अख्तर जूली खातून अंजना प्रवीण रागिनी रचना तथा समस्त कार्मिक उपस्थित रहे। यह रैली कलेक्ट्रेट से रवाना होकर टाउन हॉल में समाप्त हुई, बच्चियों ने तख्तियों पर कन्या भ्रूण हत्या रोकिए बेटियों को बढ़ने का अवसर दिजीए, बेटियों के अनुकूल माहौल को सृजित करीये हर बेटी समाज के लिए महत्वपूर्ण है, उसे समाज में सम्मान दीजिए और आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराइये के नारे के साथ रैली का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *