फाजिल शेख की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कमासिन पुलिस को उस समय सफलता मिली जब वह अपने कप्तान के मंशा अनुरूप गश्त एंव चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान काफर पुरूवा पुलिया ग्राम छिलोलर से एक शातिर अभियुक्त को एक अवैध तंमचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से
01 अवैध तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर पुलिस ने बरामद किया
गिरफ्तार अभियुक्त रवि सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी छिलोलर थाना कमासिन जनपद बांदा का है जिसके खिलाफ अभियोग मु0अ0सं0- 15/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कमासिन जनपद बांदा में पंजीकृत किया गया ।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम- में
थानाध्यक्ष कमासिन श्री जयचन्द्र सिंह
. उपनिरीक्षक श्री जियालाल कांस्टेबल संदीप सिंह कांस्टेबल अमन सिंह पटेल आदि रहे।