लोकेंद्र भुवाल अभिवादन एक्सप्रेस के लिए
बेमेतरा । श्रम विभाग के अंतर्गत असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल अंतर्गत एवं छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल संचालित विभिन्न छत्तीसगढ़ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में पंजीकृत हितग्राहियों को प्राप्त ऑनलाईन योजनाओं के आधार पर बेमेतरा जिले के पात्र 581 श्रमिकों को लाभांवित किया जाना है। असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल अंतर्गत संचालित असंगठित कर्मकार प्रसुति सहायता योजना में प्रथम दो बच्चे के जन्म पर 20 हजार रूपये सहायता राशि दिये जाने का प्रावधान है। जिनके तहत् जिला के 138 हितग्राहियों को कुल राशि 27 लाख 60 हज़ार रूपये एवं असंगठित कर्मकारों के बच्चो हेतु छात्रवृत्ति योजना में 155 हितग्राहियों को कुल राशि 01 लाख 38 हजार 750 रूपये इसके साथ ही छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत संचालित मिनीमाता महतारी जतन योजना में 288 हितग्राहियों को राशि 57 लाख 60 हजार रूपये का डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाना है। इस वर्ष विभाग में पंजीकृत 581 हितग्राहियों के खाते में कुल राशि 86 लाख 58 हजार 750 रूपये हितग्राहियों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाना है।