सन्तोष कुमार सोनी की रिपोर्ट–
आज 22 जनवरी को पावन नगरी अयोध्या में जहाँ भगवान् श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का अद्भुत भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ वहीं समूचे देश एवं विदेश के लोगों ने भी इस पावन पर्व कोअपने अपने ढंग से बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ मनाया !इसी क्रम में कस्बा करतल में भी समाजसेवी श्रीप्रकाश रावत, श्री आनन्द तिवारी,श्री विनोद कुमार सोनी,श्री परशुराम गुप्ता, श्री मनु गुप्ता, श्री शिवकरन पाल, श्री रज्जन राजपूत एवं दर्जनों सहयोगियों द्वारा स्थानीय पुलिस सुरक्षा के बीच सैकड़ों महिला एवं पुरुषों के साथ समूचे कस्बे में गाजे बाजे के साथ बस्ती में विराजमान श्री हनुमान मंदिर से भगवान् श्री राम की भव्य कलश यात्रा निकाली गयी डी० जे० में बजते भक्तिरस से सराबोर मनमोहक धुनों के बीच जय श्रीराम के नारे लगाते भक्तों ने इस कार्यक्रम को और भी रमणीक बना दिया इस कलश यात्रा के दौरान समूचे कस्बे में बड़े ही हर्ष का माहौल रहा तथा समूचे कस्बे में हर घर से जय श्रीराम के नाम से गूंजने वाली आवाज से समूचा वातावरण गुंजायमान हो उठा इसके तदुपरान्त सभी भक्तजनों एवं ग्राम वासियों को श्री हनुमान मंदिर में भगवान् को समर्पित लड्डुओं का प्रसाद वितरण किया गया तथा शाम ढलते ही दीप प्रज्ज्वलित कर पटाखों की धूम के साथ दीपावली मनाई गयी इस पावन पर्व पर समूचा कस्बा भक्तिरस से सराबोर होकर राममय नजर आया !!