गौरव कुमार अभिवादन एक्सप्रेस जिला, संवाददाता
अयोध्या में प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा और प्रभु के प्रति अपने प्रेम और आस्था को लेकर उरई जालौन में सब तरफ हर्षोल्लास का माहौल है । उरई में सभी अपने अपने तरीके से 22 जनवरी के अयोध्या में श्रीराम जी की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पुजा पाठ एवं भणडारा प्रसाद की तैयारी जिले के सभी मन्दिरो में चल रही है सजावट एवं पुजा पाठ कार्यक्रम, श्री राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सभी में उत्साह। जिसमें वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मती उर्विजा दीक्षित, भाजपा जिला पंचायत सदस्य, पुष्पेन्द्र सेंगर , क्रांति शर्मा (बल्लू महाराज)एवं सभी सहयोगीयो द्वारा श्री मनसा पुर्ण हनुमान जी पाठक बगीचा अजनारी रोड पर अख्णड रामायण पाठ एवं २२ जनवरी को प्रसाद भण्डारा का कार्यक्रम रखा गया ।।