पंचायत पुकारी में लगा गंदगी का अंबार

राज्य

 

 

रिपोर्ट सोनू करवरिया
बांदा
विकासखंड नरैनी के ग्राम पंचायत पुकारी में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पुकारी ग्राम पंचायत की नालियों, सड़कों तथा कई जगहों पर गंदगी के कूड़े के ढेर लगे हुए हैं नालियों का गंदा कचड़ा युक्त पानी निकलने वाले रास्ते में लगातार बहता रहता है जिससे राहगीरों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन फिर भी किसी जिम्मेदार अधिकारियों को कोई चिंता नहीं है कि किस तरह इस गांव के लोगों निकलना पड़ता होगा सब अपनी मदमस्त कमाई में लगे हुए हैं।जहां योगी सरकार द्वारा होली त्योहार में हर ग्राम पंचायत में 50000 रुपए सफाई करने के लिए खर्च किए जा रहे हैं। वहीं ग्राम पंचायत पुकारी की यह स्थिति है कि त्यौहार में भी गांव में किसी भी प्रकार की सफाई नहीं की जा रही है। नालियों में इतनी गंदगी है कि गांव में भारी मात्रा में संक्रमण रोग वा प्रदूषण फैल रहा है। प्रशासनिक अधिकारी योगी सरकार को बदनाम करने में तुला है। ग्राम वासियों ने मांग की है इन समस्याओं को ध्यान में रखकर उचित कार्रवाई करें।देखते हैं, स्वच्छता अभियान का नारा देने वाली सरकार में बैठे अधिकारी, कर्मचारी गांव की सफाई पर कितना ध्यान दे रहे हैं। जबकि इस रमजान भी चल रहे हैं फिर भी किसी प्रकार की सफाई की व्यवस्था नहीं की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *