*खाद्य विभाग ने किया मारो गैस एजेंसी का निरि

राज्य

 

 

लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट

*बेमेतरा ।    जिलें में घरेलु गैस सिलेण्डर की नियत मूल्य पर सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर  रणबीर शर्मा ने बीते दिनों खाद्य विभाग की बैठक की जिसमे उन्होंने जिले मे संचालित समस्त गैस एजेंसी के यहाँ निरिक्षण करने के निर्देश दिए थे | इसी क्रम मे जिलाधीश के निर्देशानुसार खाद्य विभाग के सहायक खाद्य अधिकारी श्री गीतेश मिश्रा व श्री उत्तम कुमार भारती द्वारा कांपा चौक मारो मे स्थित राजपूत भारत गैस एजेंसी की जांच की गई। इस दौरान एजेंसी के प्रबंधक  परमदास घृतलहरे उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान एजेंसी में स्टॉफ रजिस्टर का अद्यतन संधारण नही पाया गया। उपभोक्ताओं के हित में स्टॉक व मूल्य सूची बोर्ड का प्रदर्शन नही पाया गया । उपभोक्ता जो केश एण्ड केरी के अंतर्गत स्वयं सिलेण्डर रिफिल लेने आये थे, उन्हें अधिक दर में सिलेण्डर प्रदाय किया जा रहा था तथा बिल अथवा डिलीवरी पर्ची प्रदान नही किया जाना पाया गया। गोदाम में फायर बाटल अक्टूबर 2023 के बाद नवीनीकरण नही कराया गया था जो कि गंभीर लापरवाही का परिचायक है।
जांच में विभिन्न अनियमिततायें पायी गई जो द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनिमय) आदेश 2000 के प्रावधानों का उल्लंघन संबंधी अनियमिततायें पाये जाने के कारण 14.2 किलोग्राम क्षमता का घरेलु गैस सिलेण्डर 87 नग भरा व 410 नग खाली, 05 किलोग्राम क्षमता का 06 नग भरा व 39 नग खाली तथा 918 नग रेगुलेटर जप्त किया गया। प्रकरण में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत नियमानुसार
कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *