शिव शर्मा की रिपोर्ट
छुरिया। विकासखंड छुरिया, ग्राम अराजकुंड निवासी लीलाराम भुआर्य का गत दिनों आकस्मिक निधन हो गया था, जिनके दशगात्र शोक कार्यक्रम में माननीय विधायक खुज्जी भोलाराम साहू शामिल होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें ,उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाक़ात कर शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की। इस दौरान डुगेश साहू, ओमप्रकाश भुआर्य,रवि कुमार साहू, नरेंद्र, डोमेन्द्र परिवारजन एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।