इंदल प्रसाद खटीक की रिपोर्ट
रायपुर
आश्विन शुक्ल पक्ष के अवसर पर नवरात्री के महान पर्व एवम श्री राम के विजयी उत्सव के उपलक्ष्य पर दशहरा उपरांत हिमालय हाईट फेस नंबर 01 में थोक सब्जी मंडी के पास श्री मद भागवत महापुराण का प्रवचन हो रहा है। यह धर्म के प्रति जागरूकता लाने का प्रशंसनीय कार्य हैं। धरती माता ने ऐसे लोगो को जन्म देकर समुद्र से मोती निकालकर छत्तीसगढ़ राज्य को उपहार स्वरूप प्रदान किया है जो धर्म का प्रचार बहुत ही उत्तम तरीके से कर रहे है।
भागवत महापुराण प्रवचन की सर्वत्र प्रशंसा होती है लोग प्रवचन को सुनकर सुंदर बातों का अनुसरण करते है।
उन्होंने अपने प्रवचन में बताया कि किस तरह से महिला की सुरक्षा सर्वोपरि है।