सनत बुधौलिया के साथ श्रेयांश दूरवार की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निरीक्षक संघ का आकर्षक वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन माननीय मंत्री दयाल दास बघेल – खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किया गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष नटवर सिंह राठौर एवम साथियों ने गुलदस्ता भेट करते हुए माननीय मंत्री जी का स्वागत किया। इस अवसर पर संघ के उपस्थित प्रदेश एवम जिला के पदाधिकारियों का व्यक्तिगत परिचय लेते हुए उन्होंने सभी को विभाग के कार्यों को निष्ठा एवम लगनशीलता के साथ कार्य करने की बात कही। छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष जी पी बुधौलिया ने वार्षिक कैलेंडर के विमोचन पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नटवर सिंह राठौर, उपाध्यक्ष श्याम वस्त्रकार,प्रांतीय सचिव अजय मौर्य, कोषाध्यक्ष संजय ठाकुर, प्रांतीय संयुक्त सचिव संजय कौसिक, मनीष यादव, धीरेंद्र कश्यप के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।