शिव शर्मा की रिपोर्ट
छुईखदान — शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज विकासखंड छुईखदान के ग्राम पद्मावतीपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला प्रभारी अधिकारी रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री मयंक तिवारी और जिला कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा उपस्थित हुए।
*अतिथियों और अधिकारियों ने शिविर में आये हितग्राहियों से किया संवाद*
अतिथियों और अधिकारियों ने शिविर में आये लोगों से संवाद किया और उन्हें योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान अधिकारियों को संकल्प यात्रा का हितलाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने निर्देश दिए। श्री तिवारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का पूरे राज्य में व्यापक प्रचार-प्रसार करना और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना है।कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, टीबी एवं सिकलसेल के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, केसीसी कार्ड, लैण्ड रिकार्ड को अपडेट किए जाने के साथ ही अन्य योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
*प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित सभी 132 हितग्राहियों को बधाई – विक्रांत सिंह*
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पद्मावतीपुर से प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित सभी 132 हितग्राहियों को बधाई। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा, दुर्घटना बीमा, किसान सम्मान निधि, जनधन, उज्ज्वला योजना सहित नवोदित मातृ वंदन योजना के प्रधानमंत्री का आभार ज्ञापित करते हुए, इसका अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए जनता को प्रेरित किया। लगातार शिविर के सफल आयोजन हेतु उन्होंने कलेक्टर और जिला प्रशासन को बधाई दी। इसके पूर्व जिला पंचायत सभापति खम्मन ताम्रकार ने सभा को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शपथ दिलाया और सभा को सम्बोधित करते हुए पदमावतीपुर क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड और किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिथियों ने सुपोषण किट वितरित किया और ग्राम पंचायत की ओर से प्रभात फेरी दल को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
*12 हितग्राहियों ने “मेरी कहानी-मेरी जुबानी” सुनाई*
जिला नोडल अधिकारी प्रकाश तारम ने बताया कि संकल्प यात्रा के दौरान 12 हितग्राहियों ने “मेरी कहानी-मेरी जुबानी” और समूहों के महिलाओं ने “धरती कहे पुकार” जैसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शिबिर में प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 77 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। संकल्प यात्रा के दौरान छूटे हुए लोगों को भी कार्ड बनाकर दिया जा रहा है। संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। शिविर के माध्यम से भूमि रिकॉर्ड अपडेट किया जा रहा है।
*165 हितग्राहियों को मिला विभिन्न योजनाओं का हितलाभ*
पद्मावतीपुर से 132 हितग्राहियों के पीएम आवास स्वीकृत हुए। वही विकसित भारत संकल्प शिविर में पीएम आवास के 5 नये हितग्राहियों को पौधा, ग्रामीण आजीविका मिशन के 2 हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र, आयुष्मान कार्ड 11, कृषि विभाग से 5 किसानों को नैनों यूरिया, 5 हितग्राहियों को सुपोषण, 5 संकल्प पत्र वितरित किया गया। जबकि शिविर में पंचायत विभाग को आवास एवं अन्य हितलाभ हेतु 150 आवेदन प्राप्त हुए, 12 आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य विभाग से सिकल, शुगर, टीबी 64 ने परीक्षण कर निःशुल्क मेडिसिन वितरित किया गया। सुपोषण किट 5 बच्चों को मातृवंदना 4 आवेदन, बैंक ने सुरक्षा बीमा 8, जीवन ज्योति 22 आवेदन, अटल पेंशन 1, जनधन खाता 6 खोले गए, कृषि विभाग ने ड्रोन से नैनो यूरिया छिड़काव का प्रदर्शन, 5 हितग्राही को नैनों यूरिया का वितरण किया गया। वन विभाग के हर्बल उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई गई। खाद्य विभाग को उज्ज्वला के 16 आवेदन प्राप्त हुए। पेयजल हेतु 3 आवेदन, राजस्व विभाग को 10 आवदेन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदन को निराकरण हेतु प्रक्रिया में ले लिया गया।
*जनप्रतिनिधि, अधिकारी, हितग्राही और ग्रामीण हुए उपस्थित*
इस अवसर जिला पंचायत सभापति खम्मन ताम्रकार, जनपद सदस्य लाकेश्वर चंदेल, सरपंच जैनेंद्र जंघेल, वरिष्ठ समाजसेवी नेतराम अशोम जा जंघेल, सीताराम नेताम, अशोक साहू, गौतम जंघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि महिला समूह के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। प्रशासन की ओर से एसडीएम रेणुका रात्रे, एसडीओपी लालचंद मोहले जिला शिक्षा अधिकारी एफआर कोसरिया, एपीओ प्रकाश तारम, उपसंचालक कृषि राजकुमार सोलंकी, जनपद सीईओ जेएस राजपूत, अतिरक्त सीईओ गोपाल गिरी, बीईओ रमेन्द्र डड़सेना, बैजनाथ वर्मा सहित सभी संबन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे