शिव शर्मा सम्भागीय ब्यूरो चीफ
अवैध शराब परिवहन करते हुए आरोपी को किया गया गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से 96 नग पौवा देशी संत्री महाराष्ट्र निर्मित शराब प्रत्येक पौवा में 180/180 भरी हुई कुल 17 लीटर 280 ML शराब की कीमत 6720 रुपए जप्त एवम घटना में प्रयुक्त वाहन मो.सा.बजाज पल्सर कीमती 25000 रुपए जप्
पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहूल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में जिले में चलाये जा रहे अवैध नशीले पदार्थ के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत दिनांक 25.01.2024 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ कि व्यक्ति ग्राम बोडलदंड जंगल के रास्ते मोटर सायकल पल्सर क्रमांक MH.36.Y.0315 में अवैध शराब परिवहन कर रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहों के शराब रेड कार्यवाही किया गया आरोपी रमेश पटले के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में रखे 96 नग पौवा देशी दारू संत्री महाo निर्मित शराब प्रत्येक पौवा में 180 एमएल भरी हुई कल 17 लीटर 280ML, प्रत्येक पौवा की कीमत ₹70 कुल शराब की कीमत जुमला 6720 रुपए एवम घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल बजाज पल्सर को जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी. दिनेश का सराहनीय योगदान रहा।