रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी। नरैनी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कस्बे के पुराने सीओ ऑफिस के सामने एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला। एक दुकानदार महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की और फॉरेंसिक टीम ने नमूने लेते हुए शव को नाले से बाहर निकाला।
हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन कस्बा इंचार्ज अनिल सिंह ने लावारिस शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा है। कोतवाली प्रभारी राममोहन राय का कहना है कि मौके पर किसी प्रकार के निशान नहीं पाए गए और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शराब के नशे में नाले में गिर गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जानकारी मिल पाएगी।