अनिल वाजपेई की रिपोर्ट
भोपाल। हवाओं का रुख बदलने के साथ प्रदेश में मौसम एक बार फिर से बदलता जा रहा है। कुछ जिलों में तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है तो कुछ जिलों में ठंडी हवाएं चल रही हैं। रविवार को खंडवा और खरगोन में तापमान 30 डिग्री के पार चला गया है तो रीवा और दतिया में न्यूनतम तपामान छह डिग्री के आसपास हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव आ सकता है। अभी दो दिनों तक मौसम साफ और शुष्क रहेगा, लेकिन इसके बाद तापमान में गिरावट की संभावना है।
18जनवरी के बाद घना कोहरा और शीत लहर चलने की संभावना है ,जिससे कोल्ड डे जैसा वातावरण बना रहेगा।