सनत कुमार बुधौलिया के साथ हरिश्चंद्र तिवारी लौना
कोंच। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय आव्हान परगौतम बुद्ध नगर की घटना के विरोध में सभी थानों पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाना तय था इसी तारतम्य में कोंच में भी भारतीय किसान यूनियन संघ द्वारा धरना का कार्यक्रम रखा गया ।भारतीय किसान यूनियन के चतुरसिंह पटेल ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के किसानों को अविलंब रिहा किया जाय,गौतम बुद्ध नगर के किसानों द्वारा की गई मांगों को अविलंब पूरी की जाय, उत्तर प्रदेश के किसानों के बिजली बिल बिना शर्त माफ किए जाय ,किसानों को मिल रही कला बजारी पर तत्काल रोक लगाई जाय।
थाने में ज्ञापन सौंपते समय केदारनाथ सिमरिया,सुभाष ,कौशल कुशवाहा आदि किसान मौजूद थे।