इंदल प्रसाद खटीक अभिवादन एक्सप्रेस
रायपुर । देवपुरी अमलीडीह नागरिक महासंघ की बैठक शिव मंदिर परिसर ए रोड़ कृष्णपुरी में संपन्न हुई। महासंघ के अध्यक्ष ने बताया कि 9 एकड़ रिक्त शासकीय भूमि को अमलीडीह में महाविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र एवं खेल के मैदान के लिए प्रस्तावित था । इस जमीन को एक बिल्डर के नाम से आवंटित कर दी गई उसे निरस्त कर सार्वजनिक हित में महाविद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र एवं बच्चों के खेल मैदान के लिए आवंटित किया जाए।
इस संबंध में अवगत हो कि ग्राम अमलीडीह में स्थित भूमि खसरा न. 233/1 शामिल 233/5 रकबा 3.203 हे. शासकीय भूमि को संस्था के नाम से 28 जून 2024 को शर्तों के अधीन आवंटित हुई है।
बैठक में पार्षद प्रतिनिधि नानू ठाकुर, आर डी ए पूर्व सदस्य हिरेंद्र देवांगन, देवपुरी अमलीडीह नागरिक महासंघ अध्यक्ष हेमन्त सिंह ठाकुर, गौतम विहार अध्यक्ष मुकेश कुमार साहू, आशीष कुंदू, आशीष कांति घोष, एम आर साहू, सुरेन्द्र मिश्रा, मुकेश मणि साहू, जिया उल हक, के बी अग्रवाल, डॉक्टर पुरुषोत्तम झा, गोपाल राम साहू, डी एस दत्ता, एन सी आचार्य, अश्वनी कुमार साहू, भागवत कौशल, संजय भौमिक, जितेन्द्र कुमार बाजपेई, निशिकांत नारायण पांडेय, धर्मेंद्र शुक्ला, नीरज तिवारी, नरसिंह सिंह, दुष्यन्त चतुर्वेदी, अभिमन्यु बर्वे सम्मिलित हुए।