आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा।- सोमवार को बबेरू में जनता दल यूनाइटेड कार्यालय का उद्घाटन किया गया।मुख्य अतिथि शालिनी सिंह पटेल ने कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।वही इस दौरान उन्होंने कहा की जनता दल यूनाइटेड का कारंवा तेजी से बढ़ रहा है उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा की आप सभी लोग पार्टी की विचारधाराओं को जन जन तक पहुंचाए और पार्टी को मजबूत बनाए।अन्य राजनीतिक पार्टी छोड़कर लगभग 20 लोगों ने जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता भी ली है।
इस मौके पर बबेरू नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी जदयू के मोहनलाल धुरिया ने बताया कि जिस तरह बिहार में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिव्यांगों के लिए कई योजना बनाकर दिव्यांगों को लाभ दे रहे हैं और दिव्यांगों का सम्मान कर रहे हैं और जिस तरह बांदा जनपद सहित पूरे उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में जदयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल कार्य कर रही हैं शोषित, पीड़ित, वंचित, महिला किसान ,युवा, दिव्यांगों के लिए लड़ाई लड़ रही है आज हम नीतीश कुमार और शालिनी पटेल के कार्यों से प्रभावित होकर के अपने समर्थकों सहित जेडीयू की सदस्यता लिया है और मैं हमेशा पार्टी के प्रति समर्पित रहूंगा और पार्टी का जो संविधान है उस संविधान का भी पालन करूंगा मैं अपने आप को बहुत खुश नसीब समझता हूं कि मुझ जैसे दिव्यांग को नीतीश कुमार ने टिकट दिया पूरे देश के दिव्यांगों की तरफ से नीतीश कुमार शालिनी पटेल का धन्यवाद करता हु और बांदा जनपद के व बबेरू नगर पंचायत के सभी जेडीयू के पदाधिकारी व सभी जनता जनार्दन से अपील करता हूं की मुझ जैसे दिव्यांग को एक बार सेवा का मौका जरूर दें ।
जदयू जिला संरक्षक सुख निधान सिंह,महिला जिलाध्यक्ष निहारिका मंगल, बांदा जेडीयू जिलाध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रशांत मंगल, रविंद्र कुमार भारतीय,रामभवन पटेल जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, जिला सचिव बाबूलाल चौधरी,बबेरू नगर अध्यक्ष सुनील कुमार सोनी,, कमासिन ब्लॉक अध्यक्ष जदयू लवलेश भास्कर आदि उपस्थित रहे। रीता सिंह, अली बक्स रुखसाना कैलाश सुभद्रा मंजू देवी करीब आधा सैकड़ा लोग सम्मिलित रहे।