नीरज कुमार की रिपोर्ट
कोंच । ग्राम अटा के पूर्व प्रधान बब्बू राजा निरंजन ने अपने आवास पर उत्तर प्रदेश सरकार के सबसे ताकत वर जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह के कोंच आगमन पर जोर दार स्वागत किया ।
इस अवसर पर नेत सिंह निरंजन अरविंद निरंजन देवगाँव सन्टी निरंजन खर्रा अजय निरंजन धगुवा राजू कनासी विपिन निरंजन राम शरण निरंजन अटा रमेश व्यास शिवकुमार गोरा मिस्टर पचीपुरा सुरेश निरंजन निखिल रामु व्यास सहित कई लोग मौजूद रहे ।