पंचनद न्यूज से विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर ,जालौन । अवैध रूप से शराब की बिक्री करते हुए रामपुरा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्राप्त विवरण के अनुसार रामपुरा थाना की जगम्मनपुर चौकी पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि ग्राम पुरवा (हिम्मतपुर) में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही हो। उप निरीक्षक अनुज कुमार पवार चौकी प्रभारी जगम्मनपुर ने मुखबर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम पुरवा में रामकेश पुत्र किशन प्रसाद निवासी पुरवा थाना रामपुर को 27 देसी क्वार्टर के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह गांव में दुकान के पास बाहर बैठकर शराब की अवैध रूप से बिक्री कर रहा था।