महुआ ब्लॉक द्वारा संचालित ग्राम पंचायत बड़ोखर में अस्थाई गौशाला में  तिनके पर जीवित है गौवंश

राज्य

 

      सोनू करवरिया की रिपोर्ट 

नरैनी। महुआ ब्लॉक द्वारा संचालित बडोखर बुजुर्ग की गौशाला में हमेशा गेट पर ताला लटकता हुआ पाया जाता है और इस गौशाला पर कभी भी कोई केयर टेकर नहीं मिला है जो फोटो पर साफ दिखाई दे रहा है और यहां पर सभी
गो वंशों को सिर्फ सुखा पुआल खिलाया जा रहा है। पुआल के साथ कोई भी पौष्टिक आहार नहीं दिया जा रहा। जब से जिलाधिकारी बांदा द्वारा ज्यादा से ज्यादा पुआल दान करने के लिए कह दी तो सभी ग्राम प्रधान केवल गौ वंश को पुआल ही डाल रहे हैं जिससे गौ वंश कमजोर होकर आए दिन मृत होते चले जा रहे हैं
अधिकतर गोवंशों की हालत गौशाला में खराब हो चुकी है क्योंकि शुरुआती ठंडी में गोवंशों को ना ही किसी प्रकार का पौष्टिक आहार दिया जा रहा।न ही इस समय भूसा भी नहीं दिया जा रहा है केवल खडा पुआल ही डाल दिया जा रहा है। इन बेजुबान गौ वंश को देखने वाला कोई नहीं है । आज दोपहर को जब महुआ ब्लॉक के अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव बड़ोखर बुजुर्ग की गौशाला में पहुंचे तो बाहर गेट पर ताला लगा हुआ था और वहां के ग्राम प्रधान को फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने फोन को उठाना सही नहीं समझा और वहां पर कोई भी केयर टेकर नहीं मिला इसकी जानकारी महुआ ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी को भी दी गई फिर भी कोई भी केयर टेकर वहां नहीं पहुंचा और बाहर से देखने पर मिला कि वहां केवल गौ वंसों को पुआल ही डाल दिया गया था जिससे उन गौ वंश का पेट भी नहीं भर पा रहा है और कमजोर होकर आए दिन का वंश जमीन पर बैठान ले लेते हैं और कुछ दिनों में वह गौ माता मृत्यु हो जाती है

जो की लगातार विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के पदाधिकारी मांग कर रहे हैं कि गोवंशों को संपूर्ण भोजन की व्यवस्था कराई जाए और ठंड को देखते हुए उनकी पूरी व्यवस्था दी जाए जिससे गोवंश ठंड में बच सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *