ककरवई एजूकेशन सोसायटी द्वारा विजई प्रतिभागियों को मिले पुरस्कार

राज्य

 

ककरवई झांसी से चन्र्दप्रकाश द्विवेदी की रिपोर्ट

 

काकरबाई।        शिवमन्दिर कुशमड़िया के प्रांगण में ककरवईएजूकेशन सोसायटी द्वारा विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार बितरण किये गये। विदित हो तीन वर्ष पूर्व कसवा के वह युवक जो सरकारी या प्राइवेट सर्विस कर रहे हैं, द्वारा मिलकर एजूकेशन सोसायटी का गठन किया गया। इनके द्वारा नववर्ष के मौके पर कक्षा छै: से बरहवीं तक के अलग-अलग स्कूलों के बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है। इस वर्ष लगभग 85 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया विजयी प्रतिभागियों में लिखित परीक्षा में राजप्रताप, श्वेता, नंदनी, रामनरेश,सहित अन्य बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त। किया वहीं शारीरिक परीक्षा में अंशू, सोनाली, राज, अनीषा सहित अन्य रहे। सभी को उपहार दिए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने सोसायटी के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे विजयी बच्चों को और आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इस मौके पर एजूकेशन सोसायटी के सदस्य श्रीकांत बर्मा, गौरव बर्मा, कृपालप्रजापति , बृजेश राठौर, सुरेन्द्र राठौर, कृपाशंकर, अंकुर अवस्थी सहित लक्ष्मन सिंह यादव , राजकुमार सेन, पंकज कुमार कुशवाहा, क्षेत्र पाल सिंह बुन्देला, गिरजानन्दन दीक्षित, राजू गौतम, संध्या यादव, प्रकाश चन्द्र गुप्ता, मलखान प्रजापति, जयपालसिंह यादव, इन्र्दपाल सिंह बुंदेला, कन्हैया लाल श्रीवास, सियाराम यादव, सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम में कुशलतापूर्वक संचालन गोविंद सिंह यादव द्वारा किया गया। अंत में एजूकेशन सोसायटी के सदस्य गौरव बर्मा, की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों से कहा कि अगले साल और अच्छी तैयारी करना ताकि और आगे बढ़ने का मौका मिले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *