ग्राम में बन रहे अटल पार्क में हो रहा लाखों का वारा-न्यारा ग्राम प्रधान अंजान—*

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा जी हां हम बात कर रहे हैं कमासिन विकास खंड अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा अमलोखर की जहां 82लाख रूपये के लगभग की लागत से अटल पार्क के निर्माण का कार्य 2022से प्रारंभ हो कर आज 2024के प्रथम मास के लंबे अंतराल के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हो सका उसमें महत्वपूर्ण बात यह भी है की जिस *महापुरुष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी* के नाम पर बन रहा है उनकी आजतक प्रतिमा तक स्थापित नहीं हो सकी।
इस संदर्भ में जब ग्राम प्रधान विनोद कुमार से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि मुझे कुछ भी मालूम नहीं है आप पूर्व प्रधान से वार्ता करते वही आपको सारी जानकारी देंगे वहीं कार्य कराते हैं मुझे कोई जानकारी नहीं है इसी संदर्भ में जब *बिकास खंड अधिकारी* कमासिन अमित यादव से फोन पर वार्ता कर जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव से बात करें वही सम्पूर्ण जानकारी
देंगे इस तरह से गेंद इस पाले से उस पाले में फेंकी
जा रही है इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ग्राम में कार्य हो रहे हैं वह गलत है या सही यह ग्राम प्रधान को जानकारी ही नहीं है तो फिर ग्राम में हो रहे विकास कार्यों का पैसा शासन-प्रशासन किसको दे रहा है आखिरकार पैसा कौन उठा रहा है जब ग्राम प्रधान को किसी काम की जानकारी ही नहीं है जिससे स्वाभाविक है की इस कार्य में लाखों का *बंदरबाट* हो रहा है! इस कार्य में कौन कौन शामिल हैं यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन जांच कौन करेगा या फिर कौन कराएगा यह आज भी भविष्य के गर्भ में छिपा है हां जनपद की तेजतर्रार न्यायप्रिय जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल से लोगों को अपेक्षाएं जरूर हैं कि इस मामले को संज्ञान में जरूर लेंगी तभी दूध का दूध और पानी का पानी साफ नजर आयेगा वरना भ्रष्टाचार की इबारत लिखते जिम्मेदार सबकुछ हजम करते हुये एक महापुरुष के नाम पर खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आयेंगे !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *