आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा मामला बांदा जनपद के कमासिन कस्बे का है। जहां के रहने वाले राधे पुत्र कामता प्रसाद उम्र आधार कार्ड के अनुसार करीब 48 वर्ष यह रविवार की रात्रि करीब 9:00 बजे अपने घर से डॉ बृजेश सिंह के ट्यूबवेल जा रहा था। जैसे ही घर से बाहर निकले तो कुछ ही दूरी में कस्बे के ही रहने वाले शिवपूजन के द्वारा राधे के ऊपर कुल्हाड़ी से सिर में हमला कर दिया, जिससे राधे जमीन पर गिर पड़ा, और गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही आसपास के लोगों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा खून से लथपत राधे को सीएचसी कमासिन लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों द्वारा देखते ही परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया, मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलते ही कमासिन थाना पुलिस सीएचसी पहुंची और जांच में जुट गई, वहीं मृतक के पुत्र सुनील वर्मा के द्वारा पिता की हत्या करने वाले शिव पूजन पुत्र देऊवा निवासी कस्बा कमासिन के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। वही पुलिस के द्वारा तहरीर लेते हुए संबंधित धाराओं पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। उधर पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए आज सोमवार की सुबह करीब 10:00 बजे मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। मृतक के पुत्र सुनील वर्मा ने बताया, एक वर्ष पहले भाई के शादी समारोह में पड़ोसी शिवपूजन महिलाओं के साथ शराब के नशे में अभद्रता कर रहे थे तो पिताजी से बातों बातों में झगड़ा हुआ था, और पिताजी को देख लेने की बात कही थी इस झगड़े के कारण मेरे पिताजी की हत्या की गई है। पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल से इस संदर्भ में फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल कमासिन पुलिस के द्वारा इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।और जो भी बिधिक कार्यवाही होगी और की जा रही है