रिपोर्ट सोनू करवरिया
नरैनी मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम देवरार के पास संविदा कर्मी राजेंद्र उर्फ बब्बू पुत्र हरिप्रसाद उम्र 48 वर्ष लाइन सुधारने के लिए कस्बा सब कंट्रोल से शटडाउन मांगा जिस पर शटडाउन दे दिया गया था लेकिन शटडाउन देने के उपरांत लाइनमैन अपना कार्य करने लगा । और अचानक विद्युत सप्लाई जारी कर दी गई जिससे करंट के चपेट में आकर खंभे से नीचे गिरकर तड़पकर राजेन्द्र उर्फ बब्बू की मौत हो गई। और काफी समय तक वह जमीन पर ही पड़ा रहा। और ग्रामीणों ने बताया कि पावर हाउस में जेई और एसडीओ को फोन लगाया गया लेकिन किसी ने भी फोन को उठाया नहीं। तभी ग्रामीणों ने बांदा कालिंजर मार्ग को जाम लगाकर अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे तथा विद्युत कर्मी को मुआवजा दिलाए जाने की मांग पर अड़े रहे। जिसकी सूचना पाकर मौके पर उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश और क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी एवम नरैनी कोतवाली प्रभारी राम मोहन राय अपनी सुरक्षा बल के साथ पहुंच कर परिवारजनों एवम ग्रामीण वालों को समझा कर और मांगो को अधिकारीयों को अवगत कराते हुए आश्वाशन के साथ जाम को खुलवाया गया।