सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता (उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग) के दो दिवसीय आयोजन का उद्घाटन मा० गौरीशंकर वर्मा सदर विधायक उरई ने इन्दिरा स्टेडियम उरई में जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड का फीता काट कर किया। उक्त शुभ अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से आयी हुयी टीमों को सम्बोधित करते हुये कहा कि “भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं में सवसे प्रमुख खेलो इण्डिया के अन्तर्गत ग्रामीण युवाओं को खेल की भावना जागृत करना है ।
कार्यक्रम में आये हुये सभी अतिथियों का रवीन्द्र कुमार पटेरिया जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने माल्यार्पण, बैच अलंकरण, कैप अलंकरण एवं बुके भेट कर, स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ गिरीश चतुर्वेदी नगर अध्यक्ष भाजपा, अरविन्द परिहार नगर मंत्री एवं सूर्य नायक अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा एवं पीटीआई एवं निर्णायक के रूप में राकेश यादव, एथलेटिक प्रशिक्षक स्टेडियम, शमुकेश भारतीया तैराकी, प्रशिक्षक स्टेडियम, महेन्द्रनाथ पटेल पी०टी०आई० ज०ई० कालेज उरई, राजेश चन्देल पीटीआई जखा इण्टर कॉलेज जालौन, मिथलेश सिंह पी०टी०आई०, बलराम सिंह चौहान पी०टी०आई० बुन्देलखण्ड इ०का० माधौगढ़, जीशान मोहम्मद जिम्नास्टिक प्रशिक्षक, ओमकार महेवा पीटीआई, पुष्पेन्द्र कुमार धुरिया, सर्वोदय इण्टर कॉलेज उरई, सुरेन्दर कॉर इन्दिरा स्टेडियम कोंच एवं विभाग के श्री प्रकाश सिंह कुशवाहा, श्रीमती अर्चना प्रजापति, विशाल कुशवाहा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, अशोक कुमार शर्मा कनिष्ठ सहायक एवं अवनीन्द्र कुमार ओझा प्रबन्धक, राज्य युवा व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र उरई आदि ने सिराजुद्दीन जिला क्रीडा अधिकारी जालौन के नेतृत्व में फील्ड आदि की व्यवस्था देखी एवं कार्यक्रम का संचालन मैराज अहमद खान वरिष्ठ सहायक प्रा०वि०द० ने किया।