विष्णु चतुर्वेदी की रिपोर्ट
78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जिला अध्यक्ष बीजेपी उर्विजा दीक्षित, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ0 दुर्गेश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद वासियों को शुभकामनाएं व बधाई दी।
मा0 मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि बुन्देलखण्ड भूमि वीरों, वीरांगनाओं की बुन्देलखण्ड भूमि राजाराम की बुन्देलखण्ड भूमि महर्षि व्यास की जन्मभूमि, महारानी लक्ष्मीवाई को शौर्य भूमि, को मेरा सादर नमन ।
आज का दिन केवल यादगार के लिये उत्सव नहीं है, बल्कि यह स्वराज और राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिवद्धता का नवीनीकरण है। यह हम भारतीयों की एकता, समानता और साम्प्रदायिक सदभाव को कभी न खोने देने के लिये प्रेरित करता है। स्वतंत्रता दिवस हमें उन चुनौतियों की याद दिलाता है जिसका मुकाबला हमारे पूर्वजों ने किया था, साथ ही उन चुनौतियों के दस्तक के बारे में प्रेरित करता है, जो हमारे सामने हैं। महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, पं रामप्रसाद विस्मित, वीर सावरकर, सरदार पटेल जैसे अनेकों क्रान्तिकारियों के लम्बे संघर्ष के पश्चात स्वतंत्र भारत का सपना साकार हो पाया।
सन 1804 में जालौन की धरती पर अमीटा गाँव में बीर- बुन्देलों ने अंग्रेजी सेना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। 1857 में जब स्वाधीनता आंदोलन के लिए जब पहली चिंगारी भड़की तब जालौन की अग्रणी भूमिका रही। कानपुर में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह की खबर कालपी तक पहुंची तो यहाँ पर अंग्रेजों की सेना के भारतीय सैनिक झांसी के स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गये और महारानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे और नाना साहिब के नेतृत्व में अत्याचारी अंग्रेजों का संहार करने लगे।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग आजादी के इतिहास से परिचित है, कितनी कठिनाई के बाद आजादी मिली थी कितने वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानी देनी पड़ी। यहां के जनप्रतिनिधियों का विकास के क्षेत्र में पूरा योगदान रहता है, शिक्षा, चिकित्सा, विद्युत, सड़क आदि कार्य जनपद में तेजी हो रहे हैं। केंद्र व राज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सीधे जन सामान्य से जोड़ते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिबद्धता है, जो असली मायने में स्वतंत्रता मिली है वह तभी संभव होगा जब हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशहाली होगी, जिला प्रशासन व पुलिस का यही प्रयास है हम लोग बेहतर तरीके से कार्य करें।
मा0 जनप्रतिनिधियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों व वीरांगनाओं को अंग वस्त्र प्रदान कर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। माननीय मंत्री जी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के उपलक्ष में जनपद स्तरीय चित्रकला, सामान्य ज्ञान, भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें प्रथम को 02 हजार, द्वितीय को 15 सौ व तृतीय को 01 हजार रुपए की डेमो चेक देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल जिला स्तरीय अधिकारी, छात्रा छात्राएं व गणमान्य आदि उपस्थित रहे।