सनत बुधौलिया
आज नागरिक सुरक्षा मुख्य कार्यालय में आगामी 15 अगस्त 2024 एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अन्र्तगत हर घर तिरंगा के सन्दर्भ में श्री जय राज तोमर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा की अध्यक्षता में नगर स्तरीय बैठक आयोजित की गयी, बैठक में वार्डेनो की नियुक्ति के संबंध में दोनो प्रखण्डों से जानकारी ली गयी तथा निर्देशित किया गया कि वार्डेनो की भर्ती शत प्रतिशत कर ली जाए तथा दिनांक 12 व 13 अगस्त 2024 को कार्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया जाएगा। तथा दिनांक 13 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा फैराने के निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में श्री आनन्द कुमार सक्सेना चीफ वार्डेन, श्री शील कोपरा डिप्टी चीफ वार्डेन, ए डी सी प्रभारी नगरा सुमित गौर ,श्री विनय सिजरिया एवं श्री भूपेन्द्र पाल खत्री डिवीजनल वार्डेन,, श्री अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव एवं श्री संदीप कुमार गुप्ता डिप्टी डिवीजनल वार्डेन, घटना नियंत्रण अधिकारी कु0 प्रगति शर्मा, पवन कुमार कौशिक, ब्रज किशोर सेन, अतुल प्रताप सिंह, आदि अन्य पोस्ट वार्डेन वार्डेन एवं डिप्टी पोस्ट वार्डेन उपस्थित रहें।