एक सप्ताह में व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने दी सडक में आने की चेतावनी

राज्य

 

शिव शर्मा की रिपोर्ट

अंबागढ़ चौकी :- आषाढ़ महिने के अंतिम दो दिन पहले षुक्रवार को हुई झमाझम बारिष के बाद नदी नालो में आई उफान से मानपुर इलाके के कहगांव, जबकसा व कोरकोटटी पुलिया बह जाने से मानपुर क्षेत्र के दर्जनो गांव का संपर्क ब्लाक मुख्यालय मानपुर सहित अन्य नगरो से टूट गया है। पिछले 48 घंटे से प्रभावित गांवो के ग्रामीणो को भारी मुष्किलो का सामना करना पड रहा है।
शुक्रवार से हो रही बारिष के बाद से वनांचल के कई नदी नालो में बाढ की स्थिती बनी हुई है। छग को महाराश्ट्र से जोडने वाली निर्माणाधीन नेषनल हाईवे 930, झलमला, बालोद से कोहका के मध्य कहगांव, जबकसा व कोरकोटटी, का एप्रोच रोड के बह जाने से मानपुर ब्लाक के लगभग पांच दर्जन से अधिक गांवो का सडक संपर्क टूट गया है। इन गांवो को ब्लाक मुख्यालय से संपर्क टूटने से इस क्षेत्र के ग्रामीणो व स्कूली तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राओ को भारी परेषानियो का सामना करना पड रहा है। बच्चे न तो पढने के लिए स्कूल पहुच पा रहे है न ही ग्रामीण बैंक, व सोसायटी से जुडे कार्यो व व्यापारी लेन देन के लिए मानपुर पहुच पा रहे है। इधर पहले से ही निर्माणाधीन नेषनल हाईवे के अफसरो की लापरवाहियो व निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर परेषान ग्रामीणो का गुस्सा नेषनल हाईवे में कहगांव, जबकसा, कोरकोटटी एप्रोच रोड व पुलिया के बह जाने से फूट पडा ।
मानपुर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने आज युवक कांग्रेस के बैनर तले मानपुर ब्लाक मुख्यालय में नेषनल हाईवे में तकरीबन आधा घंटा चक्काजाम किया। भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए सडक पर आए कांग्रेस कार्यकर्ता षासन प्रषासन से जल्द से जल्द पुलिया व एप्रोच रोड को दुरूस्त कर आवागमन बहाल करने की मांग कर रहे थे।

जिला युवक कांग्रेस की अगुवाई में मानपुर ब्लाक मुख्यालय में नेषनल हाईवे के बीच चौराहो में सडक पर चक्काजाम के लिए बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओ को पुलिस प्रषासन ने आधा घंटा गुजरने से पहले ही सडक से उठा कर आवागमन को बहाल कर दिया। बारिष के चलते 40-50 की संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने चक्काजाम स्थल पर ही कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन सौप कर बारिष से ध्वस्त हुए पुल पुलिया व एप्रोच रोड को जल्द से जल्द दुरूसत कर एक सप्ताह के अंदर आवागमन बहाल करने की मांग की है। अन्यथा अगली बार पुरी ताकत के साथ क्षेत्रीय विधायक की अगुवाई में आंदोलन की चेतावनी भी दी है। चक्काजाम के दौरान जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मनीश निर्मल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लच्छु साबले, जनपद अध्यक्ष दिनेष षाह मंडावी, जिला कांग्रेस महामंत्री रामकेवल विष्वकर्मा, उपेन्द्र मिश्रा, जनपद सदस्य अभिमन्यु मंडावी, तनुज मंडल, मोनू मंडावी, अजित खान, करण बोगा, देवा सारथी, रोहित केवट, संत बढई, षत्रुहन भूआर्य, पप्पू नेताम, मुकेष ध्रुव, खिलावन साहू, नितेश मेश्राम, बलराम मंडावी, राजू पोटाई, सोनी सलामे, सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अगुवाई में चक्काजाम समाप्त करने के बाद जिला प्रषासन के मुखिया कलेक्टर के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौप कर एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था बहाल करने की मांग की है। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रषासन से जुडे अफसरो को आगाह किया की वे आंदोलन के लिए सडक पर नही आना चाहते है लेकिन षासन प्रषासन ने उन्हे मौका दिया तो वे विपक्ष की भूमिका को निभाने के लिए सडक पर जरूर आऐगे और जन समुदाय से जुडी परेषानियो व समस्याओ के निराकरण के लिए अपना पुरा दमखम लगाएंगे। इसलिए बेहतर यह है की व्यवस्था दुरूस्त कीजिए और आम जनता को राहत दिलाने का प्रयास कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *