नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की परसीमन समिति गठित

राज्य

आलोक पाठक अभिवादन एक्सप्रेस 

जगदलपुर। विधनसभा-लोक सभा चुनाव के बाद अब नगरीय निकाय एवं पंचयतों के चुनाव का दौरा शुरू हो जायेगा। इसकी तैयारी शासन प्रशासन स्तर पर शुरू हो गई है। जिसके तहत राज्य सरकार ने निकाय चुनाव के पहले शहरी क्षेत्र का परिसीमन करने का निर्देश जारी कर दिया है। जिसके बाद भाजपा ने इसके लिए परिसीमन समिति का गठन भी कर दिया है। भाजपा द्वारा गठित परिसीमन समिति में महापौर सफीरा साहू, एमआईसी सदस्य योगेन्द्र पाण्डे, रामाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डे, संजय पाण्डे, नरसिंह राव, सुरेश गुप्ता, यशवर्धन राव को जगह दी गई है। वहीं एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के प्रभारी मनीष पारख और सहप्रभारी किशोर लाल महावर को बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *