सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषदें एवं नगर पंचायतें को बताया कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान यह देखा गया है कि जनपद के नगरीय क्षेत्रों के सार्वजनिक/मुख्य मार्गों / मुख्य चौराहों पर प्रकाश व्यवस्था हेतु स्थापित कराई गयी स्ट्रीट लाइटें सूर्योदय हो जाने के काफी देर तक अनावश्यक रूप से जलती रहती हैं तथा इन लाइटों को सायंकाल कभी-कभी काफी विलम्ब से जलाया जाता है। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषदें एवं नगर पंचायते को निर्देशित किया कि ग्रीष्मकाल के दौरान इन सार्वजनिक लाइटों को प्रातः 5:30 बजे बंद करा दिया जाए तथा सायंकाल 7:00 बजे जला दिया जाए। इस हेतु प्रत्येक नगर पालिका में कर्मचारी तैनात कर उनका उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। यही नहीं कतिपय मार्गों पर स्थापित कराये गये विद्युत पोलों पर लगाई गयी स्ट्रीट लाइटों के बल्ब/लाइट प्रकाशित हीं नहीं होते हैं, यह लाइटें या तो खराब हो गयी हैं या फिर इनमें कोई तकनीकी खराबी आ गयी है। अतः आप यह भी सुनिश्चित करें कि यदि कोई बल्ब / लाइट खराब हो गयी है, तो उन्हें पुर्नस्थापित करा दिया जाए और यदि उनमें कोई तकनीकी खराबी आ गयी है तो उन्हें प्राथमिकता पर ठीक करा दिया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि भ्रमण के दौरान सूर्योदय के अत्यधिक देर तक नगर निकाय के अधिकार क्षेत्र वाली लाइटें जलती हुई पाई जाती है तो संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा इस शिथिलता के लिए संबंधित अधिशासी अधिकारी को उत्तरदायी माना जाएगा।