बीएलओ की लापरवाही मतदाताओं पर पड़ी भारी

राज्य

 राजेंद्र पांचाल की रिपोर्ट

कोंच। भारत निर्वाचन आयोग ने व्यवस्था दी थी कि सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची मतदान करने के पूर्व उनके पास पहुंच जाएं,यह जिम्मेदारी उस क्षेत्र के लिए बीएलओ को सौंपी गई थी, परंतु देखा जा रहा है की कोंच के कई बूथों पर मतदाता अपनी पर्ची के लिए भटकते दिखाई दिए ऐसा इसलिए हुआ की उस क्षेत्र के बीएलओ की लापरवाही नतीजा है। इस कड़ी धूप में बुजुर्ग महिलाओं को अपनी पर्ची के लिए भटकना पड़े कही न कही व्यवस्था से जुड़े लोगों की लापरवाही का नतीजा है।
लोगो का कहना है कि कुछ समय पहले हुए नगरपालिका के निर्वाचन में पर्चियां घर तक पहुचाई गई थी फिर लोक सभा निर्वाचन में बीएलओ ने अपने उत्तरदायित्व का निर्वाहन करने में आनाकानी क्यों की।क्या बीएलओ को अपने ऊपर होने वाली कार्यवाही का कोई भय नहीं है।
तिलक नगर दक्षिण पटेल नगर क्षेत्र में रहने वाले कई मतदाताओं एवम महिला मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची न मिल पाने से मतदान के लिए घर से निकले मतदाता इस पोलिंग बूथ से उस पोलिंग बूथ जाते और परेशान होते नजर आए। इस क्षेत्र के बीएलओ पर कार्यवाही के लिए कई मतदाताओं ने बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *