सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
नरैनी बांदा । पति द्वारा पत्नी के मायके वालों से अधिक दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने व घर से निकाल देने का मामला पुलिस अधीक्षक बांदा के यहां पहुंचा। तब जाकर पीडिता पक्ष के पति सहित चार के खिलाफ गिरवां थाने में रिपोर्ट की गई । मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ननकी पुत्री चंद्रपाल यादव निवासी जमरेही थाना गिरवां ने शिकायती पत्र देकर बताया कि मेरी शादी 7 मई2021 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार राजू यादव पुत्र फूल सिंह यादव निवासी चौफेरवा शहर कोतवाली फतेहपुर से हुआ था। मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं किंतु मेरे पति मुझे नहीं रखना चाहते। इसकी शिकायत मैंने शासन प्रशासन से की।इससे नाराज होकर पति राजू यादव, ससुर फूल सिंह यादव, सास कुसमा व ननद उमा देवी ने मिलकर मेरा सारा स्त्री धन छीनकर, मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिससे मैं परेशान होकर अपने मायके में रहकर गुजारा कर रही हूं । बताया कि गत जनवरी 2024 में महिला थाना फतेहपुर में हमारा सुलह समझौता हुआ।लेकिन पीड़िता ने पति पर आरोप जडा कि रिस्तेदार की एक लडकी से गलत सम्बन्ध होने से नहीं मान रहा है। मार्च और अप्रैल 2024 के मध्य कई तारीखों में परिवार परामर्श कमेटी व नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में दोनों पक्षों को बुलाया गया लेकिन मैं हर तारीख में पहुंचती रही मगर पति व ससुराल पक्ष के लोग एक भी तारीख नहीं पहुंचे ।फिर भी पीड़िता सुलह समझौता के चक्कर मे दर-दर भटककर न्याय की गुहार लगा रही है।