संतोष सोनी के साथ धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
बाँद:- विश्व हिन्दू महासंघ गौरक्षा समिति के तहसील अध्यक्ष सोनू करवरिया और समाजसेवी उमेश तिवारी के औचक निरीक्षण के दौरान रगौली भटपुरा में गौवंशो के देखभाल में घोर लापरवाही की जा रही है। गौवंशों को मटर का सडा भूसा दिया जा रहा जिससे उनके स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। पानी की टंकी बेहद गन्दी है जिसमे काई लगी हुई है। मृत गौवंश को सिर्फ गड्डे में डाल कर सिर्फ नाम करने के लिए मिट्टी डाली गयी है जिससे गौवंशों के पैर मिट्टी के बाहर ही दिख रहे हैं। यहा पर बड़े बड़े भूसा के कमरे बने हुए हैं जिसमें एक कमरा पूरा खाली मिला और एक कमरे में कुछ ही मटर का सड़ा हुआ भूसा मिला जो खिलाने लायक नहीं है फिर भी उसी सड़े हुऐ भूसे में गेहूं का भूसा मिलाया गया जिसका वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है
साफ- सफाई में लापरवाही के साथ कना सिर्फ दिखावे मात्र के लिए रखा है गुड़, खली, हरे चारे की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे गौ वंश भूख से कमज़ोर होकर तड़प कर मर रही है कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है और गौ शाला में लगभग 200 गौ वंश ही मिले लेकिन रजिस्टर नही दिखाया गया और बहाने बाजी की गई क्यों कि कही गौ शाला की सही जानकारी न मिल जाएं। अतः मै जिम्मेदार अधिकारियो से निवेदन करता हूं गर्मियों में इन बेजुबान गौ वंश को बचाया जा सके और जो भी दोषी हो उन पर कार्यवाही करने की कृपा करें