आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट-
बांदा– वर्तमान में बसपा प्रत्याशी मंयक द्विवेदी को संसदीय क्षेत्र में मिल रहे सर्व समाज के भारी समर्थन से इस समय विपक्षियों के होश फाख्ता नजर आ रहे हैं अब चाहे कर्बी, मऊ, मानिकपुर हो या बांदा, बबेरू, तिंदवारी जसपुरा पैलानी नरैनी अतर्रा कालिंजर करतल गिरवां बांदा हो या फिर ग्रामीण आंचल आज चारों तरफ से बसपा के पक्ष में माहौल बनता नजर आ रहा है। अब यह माहौल चाहे सत्ता विरोध में हो या मौजूदा सांसद के कारनामो सेआक्रोशित जनता का अथवा वायरल हो रहे उन अभद्र भाषा से परिपूर्ण वीडियो का जिनकी सत्यता की हम और हमारा संस्थान पुष्टि नहीं करता इस सम्बन्ध में कुछ कहना मुस्किल सा लग रहा है।
आज हमारे द्वारा इस संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं में जिससे भी सीधे तथा फोन पर वार्ता हुई उसका हमें एक ही जवाब मिला की आजतक हम लोगो ने उनको देखा है जिनका कार्यकाल जनता के हित में नहीं बल्कि इन्ही लोगो के हित में था अबकी बार एक नवयुवक चुनावी मैदान में खड़ा है हमे पार्टी से कोई मतलब नहीं है हम मयंक द्विवेदी में मासूमियत, भोलापन एवं निश्चलस्वाभाव से कुछ कर गुजरने की ललक को देख कर दे रहे हैं हम नही जानते की हमारे मत से वह हमारी मंशानुसार देश की सर्वोच्च पंचायत में पहुंचेगा या नहीं पर हम इस बार बिना किसी गुणा भाग के मंयक द्विवेदी को ही अपना समर्थन देगें आगे ईश्वर के हाथ है इस तरह से आज त्रिकोणीय संघर्ष में मंयक द्विवेदी आगे है किंतु यह राजनीति है इसलियेआगे ऊट किस करवट बैठेगा कुछ कहा नहीं जा सकता है जबकि वर्तमान की हकीकत साफ नजर आ रही है! संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं के द्वारा मिल रहे इस तरह के रुझानों को देख आज विपक्षियों में बेचैनी का आलम है!