कमलेश लखेरा की रिपोर्ट
बांदा बदौसा बागैन नदी के जीरा घाट में नदी किनारे लगी सब्जी की बारी में सब्जी तोड़ने माता पिता के साथ गए छह वर्षीय बालक की नदी में डूबने से हुई मौत । घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा भर शव विच्छेदन हेतु मेडिकल कालेज बांदा भेजा।
बदौसा क्षेत्र ग्राम केवटन पुरवा अंश दुबरिया निवासी विक्रम निषाद ने बताया कि मंगलवार को सुबह लगभग दस बजे वह पत्नी संतोषिया एवं छह वर्षीय पुत्र शिवम के साथ घर से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित बागैन नदी तट पर लगी सब्जी की बारी गया हुआ था।
तरसूमा बालू कम्पनी मालिक से रुपये लेने लगे तो हमारी नजर बचाकर छह वर्षीय पुत्र शिवम नदी में नहाने लगा तथा गहरे पानी में जाने से डूब कर उसकी मृत्यु हो गई है। मासूम बालक की नदी में डूबकर हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया। शिवम की मां संतोषी का रो रो कर बुरा हाल है ।
दिवंगत बालक शिवम के मामा दयाशंकर ने बताया की शिवम तीन भाई एवं एक बहन में सबसे छोटा था।
विक्रम निषाद के चार बच्चो में सबसे बड़ी 13 वर्षीया सानिया , 11 वर्षीय सूरज , 9 वर्षीय हीरो तथा सबसे छोटा छह वर्षीय शिवम है।
घटना बालू खदान से जुड़ी होने पर उपजिलाधिकारी अतर्रा रवीन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अतर्रा गावेंद्र पाल गौतम बदौसा थाना मौके पर पहुंच कर दुखी परिवार को ढाढस बंधाया।
प्रभारी निरीक्षक सविता श्रीवास्तव थाना बदौसा नें बताया कि शिवम 6 वर्ष पुत्र विक्रम निसाद की नहाते समय नदी में डूब जाने से मौत हो गयी है जिसका पिता की सूचना पर लाश का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कालेज बांदा भेज दिया गया है।