मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत की जा रही विभिन्न गतिविधियाँ

राज्य

 

लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट

*बेमेतरा ।       पूरे ज़िले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों कर लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाताओं को मतदान करने जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को विकासखंड मुख्यालय बेरला के गोठान चौक मड़ई मेला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । दीपोत्सव कार्यक्रम भी आयोजित हुआ ।अनुविभागीय अधिकारी( एसडीम) सुश्री पिंकी मनहर ने मंच से मतदान की शपथ दिलायी। नव मतदाता नवविवाहित मतदाताओं के साथ में बुजुर्गों का सम्मान किया गया।*
*नागरिकों ने बढ़चढ़ शामिल हुए। उन्होंने हस्ताक्षर अभियान और सेल्फी जोन में सेल्फ़ी ली।
इससे पहले पिछले माह ज़िला मुख्यालय बेमेतरा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी थी ।रैली में कलेक्टर  रणबीर शर्मा, पुलिस पुलिस अधीक्षक  रामकृष्ण साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत  टेकचन्द्र अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी ने स्थानीय स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को भी शामिल हुए। इस रैली में विभिन्न जानकारियों को साझा किया गया और मतदान के महत्व को बढ़ावा दिया गया। सायकल रैली मुख्य चौक-चौराहों से होकर गुजरी और बेसिक स्कूल मैदान में समाप्त हुई थी।*
*वही मतदाता जागरूकता और इसके संदेश को पहुंचाने के लिए अनेक नए-नए माध्यम अपनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बेलून ( गैस का ग़ुब्बारा) एक अद्वितीय और प्रभावी माध्यम साबित हो रहा है। बेलून ( गैस का ग़ुब्बारा) के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। कलेक्टर कार्यालय परिसर एवं ज़िला मुख्यालय के बेसिक मैदान मे बेलून ( गैस का ग़ुब्बारा) के माध्यम से स्वीप् का संदेश दिया जा रहा है। यह ग़ुब्बारा आम जानता को दूर से नज़र आ रहा है। जिस पर स्लोगन लिखे है। जो जानता को आकर्षित कर रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *