मुकेश सक्सेना अभिवादन एक्सप्रेस
उरई । जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत कल विकासखंड रामपुरा के पू मा विद्यालय नावर में छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
इस दौरान छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं ग्रामवासियों को शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई गई, छात्र छात्रों ने मतदाता जागरूकता सम्बंधित स्लोगन लेखन भी किया एवं अपनी हथेलियों पर मेहंदी भी लगाई। प्रधानाध्यापक अनिल गुप्ता ने कहा कि सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग कर ऐसी सरकार का बनाए जो देश का विकास करे। इस मौके पर अमित श्रीवास्तव, अनुराधा बुंदेला, अभिनेंद्र सिंह एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।