- सनत बुधौलिया
झाँसी। लक्ष्मी गेट बाहर स्थित सरावगी परिवार की ऐतिहासिक धरोहर रामबाग में रंग पंचमी के अवसर पर फूलों की होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस बाग का निर्माण सरावगी परिवार के पूर्वजों द्वारा कराया गया था इसकी भव्यता के कारण झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का आवागमन भी यहां बना रहता था। बाग में भव्य राम दरबार भी निर्मित है जिसकी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक प्रमाणिकता है। सनातन धर्म के त्यौहारों पर भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता राम दरबार में उपस्थित होती है साथ ही यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। रंग पंचमी के अवसर पर क्षेत्रीय जनता के साथ सरावगी परिवार भी रामबाग पहुँचा जहाँ सभी ने एक दूसरे का तिलक कर बड़ों से आशीर्वाद लिया एवं छोटों को स्नेह दिया। हर्षोल्लास के साथ फूलों की होली खेलने के पश्चात सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। समाजसेवी डॉ० संदीप इस परिवार के सबसे बड़े नाती हैं जो वैश्य वर्ग के युवाओं के साथ सरावगी परिवार का भी प्रतिनिधित्व करते हैं डॉ० संदीप जनपद की सबसे बड़ी पंचायत श्री गहोई वैश्य पंचायत के पंच भी हैं। इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर संदीप ने कहा सरावगी परिवार ने रानी लक्ष्मीबाई एवं उसके पूर्वजों के समय से झाँसी के सांस्कृतिक और आर्थिक विकास के लिए काफी सहयोग किया है। त्योहारों के अवसर पर पूरा सरावगी परिवार यहां एकत्रित होता है और अपने पूर्वजों को याद करते हुए हम धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित करते हैं। सरावगी परिवार अपनी जन्मभूमि और देश के लिए कटिबद्ध है और आगे भी हम तत्परता के साथ देश एवं समाज का सहयोग करते रहेंगे इस अवसर पर सियाराम सरावगी, नितिन सरावगी, ऐश्वर्या सरावगी, इंजी. विजय सरावगी, संजय सरावगी, बल्लो सरावगी, डॉ० वैदेही शरण सरावगी, राजू सरावगी, गप्पू सरावगी, बल्लू सरावगी, चंद्रशेखर सरावगी, राहुल सरावगी, चंद्रप्रकाश सरावगी, रोहित सरावगी, विवेक सरावगी एवं सरावगी परिवार के अन्य सदस्यों सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।