शिक्षा विभाग में लिपिक वर्गीय विभागीय पदोन्नति की तैयारी

शिक्षा

दीन दयाल साहू एवम श्रेयांश दूरवार की रिपोर्ट

 

 

रायपुर।    लोकशिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़  से जारी आदेश  से अब शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिक वर्ग  को शीघ्र ही विभागीय पदोन्नति का लाभ मिलने के आसार नजर  आने लगे है।

प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयो में गठित विभागीय पदोन्नति समिति में लोकशिक्षण संचालनालय में पदस्थ  उप संचालक (लोक शिक्षण )  को अलग अलग संभागों के लिए  नामांकित किया गया है। इस प्रक्रिया का छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष जीपी बुधौलिया,उपप्रांताध्यक्ष श्रीधर नायडू, आरपी द्विवेदी,अशोक नवरे, इंदल प्रसाद,नितिन खरे, प्रमोद कुमार , रमेश कुमार मारकंडे, अजरा खान, , नटवर राठौर , लक्ष्मीकांत पटेल , सीपी जांगडे, दीपक शर्मा , सुरेंद्र साव, धनराज तंडिया, अजय मौर्य , संजय कौसिक ,प्रभात पटेल , सऊद अंसारी, इशरत जहां खान, रक्षा घोष, विनोद पैकरा , रऊफ खान , संजय शर्मा, डीपी पाठक एचजी मेहरा आदि ने स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *