राजेश द्विवेदी अभिवादन एक्सप्रेस
सदर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आज कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ग्रामीणों के बीच पहुंची। उत्तरपारा बेला भेला ग्राम पंचायत के पूरे हँसा और मोहम्मदपुर कुचरिया के पूरे भरवटिया का पुरवा गाँव में जाकर उन्होंने समस्याएं सुनी। पूनम सिंह ने कहा कि लोगों ने बताया कि यहाँ कोई भी जनप्रतिनिधि नही आता। कालोनी, राशन कार्ड, पानी की समस्या, बुढापा व विकलांग पेंशन, गंदगी सहित अनेक ऐसी समस्याएं हैं जिनका कोई निदान करने वाला नही है। अपनी जनता के सुख दुख में मैं जितना भी काम आ सकूं मेरा प्रयास रहेगा। इस मौके पर लक्ष्मी सिंह, पिंटू सिंह, रिंकू बंगाली, बल्लू बंगाली, कौशल, केदारनाथ बंगाली, मो. हनीफ, जगेश्वर, उमरई देवी, सुनीता, राम कुमार, विनोद, गनेशी, रिंकू वाजपेयी, मुकेश शुक्ला, सेव कुमार बेड़िया सहित सेकड़ों लोग उपस्थित थे।