आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा । निपुण भारत के प्री प्राइमरी शिक्षा के तहत शनिवार को ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चों का उत्सव का आयोजन क्षेत्रीय शिक्षा संसाधन परिषद में किया गया इस दौरान पैलानी के उप जिला अधिकारी शशि भूषण मिश्रा खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण दीक्षित मौजूद रहे खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण दीक्षित ने बताया कि बाल विकास के एवम पुष्टाहार विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए प्री स्कुल कीट,एक्टिविटी कालेंडर कहानी की पुस्तकों का प्रदर्शन पीपीटी के माध्यम से किया गया।तीन माह से आठ वर्ष के छोटे बच्चों सहित सभी बच्चो को उनकी आय के अनुसार आगनवाड़ी य विद्यालय में नामकांकित कराने प्रतिदिन विद्यालय भेजने प्रगति सम्बन्धी जानकारी लेने गृहकार्य पूर्ण कराने सम्बंधी शपथ दिलाई गई ।उपजिलाधिकारी शशि भूषण मिश्र के द्वारा शंकुल के पांच पांच निपुण छात्रों को पुरुस्कार दिया गया।