बादलों की गर्जना से नवयुवक को आया अटैक मौके पर ही हुयी मौत-

राज्य

 

सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट-

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दि० 2.3.2024 को बांदा जनपद के थाना नरैनी की पुलिस चौकी करतल क्षेत्र के अंतर्गत निवासी राजकुमार पुत्र लल्लू उम्र 38 वर्ष नि०ग्राम लक्ष्मी बाजार (नहरी)अपने खेतों की ओर फसल देखने गया हुआ था जहाँ पर मौसम खराब होने के चलते अचानक बादलों में भीषण गर्जना होने पर राजकुमार खेत में गिरकर बेहोश हो गया घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजन बद्हवाश खेत पर पहुंचे जहाँ पर काफी हिलाने डुलाने के बाद भी जब राजकुमार को होश नहीं आया तो स्थानीय लोगों नेअनहोनी की आशंका से क्षेत्रीय पुलिस चौकी करतल को सूचना दी जिसपर तत्काल मौके पर पहुंचे कां०जीतेन्द्र कुमार यादव सहित लोगों ने देखा की राजकुमार की सांसे तो थम चुकी हैं अत: कां० जीतेन्द्र यादव ने शव को कब्जे में लेकर सम्बंधित थाना नरैनी भिजवाया जहाँ पर आवश्यक कार्यवाही करते हुये शव विच्छेदन हेतु भिजवाया गया! मृतक अपने पीछे पत्नी मूर्ति देवी 32वर्ष एवं दो बच्चों में लड़के का नाम अभिषेक उम्र 14 वर्ष तथा लड़की का नाम अर्चना उम्र 10 वर्ष को रोता बिलखता छोड़ गया है!इस संम्बंध में ग्राम प्रधान नहरी एवं सम्बन्धितलेखपाल से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि इसकी मृत्यु आकाशीय बादल गरजने पर हुई है मुखिया की असमय हुयी मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *