हायर सेकेण्डरी की विषय हिन्दी की परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से संम्पन्न

शिक्षा

 

*बेमेतरा ।.छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2024 में  01 मार्च 2024 को विषय हिन्दी की परीक्षा आयोजित हुई। जिले में कुल 74 केंद्रों में परीक्षा आयोजित हुई। कक्षा 12वी में कुल पंजीकृत 8909 विद्यार्थी है। आज कुल दर्ज 8729 में 8650 प्रविष्ट एवं 79 अनुपस्थित रहें। जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया। श्री अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा परीक्षा केन्द्रों सेजेस हिन्दी माध्यम बेमेतरा, ब्लाक बेमेतरा, जेवरा का निरीक्षण किया गया। एम.डी. डडसेना उप संचालक कृषि गाडाडीह, राजामोहगांव, देऊरगांव, बालक देवकर, कन्या देवकर परपोड़ी, श्री भावेश सिंह एस.डी.ओ. पी.डब्लू.डी. द्वारा परीक्षा केन्द्र अधियारखोर, बालक नवागढ़, कन्या नवागढ़ झाल. प्रतापपुर, गाडामोर का निरीक्षण किया गया।
खनिज अधिकारी बेमेतरा श्रीमती अर्चना ठाकुर द्वारा परीक्षा केन्द्र कुसमी, बावामोहतरा, बदनारा, बालसमुंद, मोहरेंगा चंदनु का, श्री रूपेश कुमार एस.डी.ओ. पी.एच.ई. द्वारा परीक्षा केन्द्र जनता भिंभौरी, गोडगिरी, अछोली का, अलका शुक्ला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति द्वारा परीक्षा केन्द्र बनरांका, सेजेस थानखम्हरिया, कन्या थानखम्हरिया, कन्या साजा, बालक साजा, सरस्वती शिशु मंदिर थानखम्हरिया का, श्री एन.के. साहू श्रम अधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्र खैरझिटी कला, बीजा, खाती, देवरबीजा, का श्री राजेन्द्र भगत संचालक पशु चिकित्सा द्वारा परीक्षा केन्द्र सरदा, कुसमी, का विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बेरला द्वारा परीक्षा केन्द्र कन्या बेरला, ब्लॉक बेरला, देवरबीजा का निरीक्षण किया गया। केन्द्राध्यक्षों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नकल प्रकरण निरंक है, परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सुव्यवस्थित रूप से संचालित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *