शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर में जोन स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी हुई  आयोजन

शिक्षा

 

सनत बुधौलिया की रिपोर्ट

शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में जोन स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान सेमिनार, पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ एस. सी. आर. टी. संचालक आई.ए.एस. राजेंद्र कटारा के मुख्य आतिथ्य एवं अतिरिक्त संचालक जे. पी. रथ के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। जोन स्तरीय इस प्रतियोगिता में रायपुर सहित चार जिलों बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, गरियाबंद के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रदर्शनी का शुभारंभ संचालक द्वारा फीता काटकर किया गया तथा अतिथियों ने 15 अलग-अलग विधाओं में आयोजित इस प्रदर्शनी का निरीक्षण किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए संचालक एस.सी.आर.टी. राजेंद्र कटारा ने बाल वैज्ञानिकों से कहा कि वे मौलिकता पर ध्यान दे, विभिन्न घटनाओं के पीछे की वैज्ञानिकता को पहचाने एवं खुद में भरोसा रखते हुए भारत की समृद्ध संस्कृति और सभ्यता में वैज्ञानिक चिंतन के साथ अपना योगदान दे। संस्था की प्राचार्य पुष्पा किस्पोट्टा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षकों के वैज्ञानिक कौशल में वृद्धि होगी व ऐसे आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। जोन समन्वयक डॉ. अर्चना वर्मा ने सभी अतिथियों को आयोजित होने वाले विभिन्न विधाओं के बारे में जानकारी दी तथा भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी। मंच संचालन करते हुए महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. डी.के. बोदले ने विज्ञान दिवस के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. सी.वी. रमन के योगदान को याद किया। इस अवसर पर आयोजन के राज्य समन्वयक के. के. शुक्ला, महाविद्यालय के सभी अकादमिक सदस्य एवं महाविद्यालय के एम. एड. व बी. एड. के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *