पीड़िता लगा रही न्याय की गुहार. ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
*बांदा.।    बबेरू तहसील अन्तर्गत कमासिन थाना क्षेत्र के बाबू पुरवा गांव में दबंगों की मनमानी खूब देखने को मिली जहां पर एक पीड़ित महिला का घर गिरा दिया गया वह सामान को तहस-नहस कर दिया गया l पीड़ित महिला ने यह आरोप लगाया कि दबंगों द्वारा घर गिरा कर घर में रहकर सामान को ले गए व नगदी पैसे,जेवर व गहने लेकर चले गए l

पीड़ित महिला ने बताया कि मैं मरका थाना क्षेत्र के इंगुआ गांव की निवासी हूं मैने कमासिन थाना क्षेत्र के बाबू पुरवा निवासी राम अवतार से वर्ष 2008 में जमीन खरीदी थी जिसकी नोटरी कराई गई थी व मकान बनाकर रह रही थी लेकिन ज़मीन विक्रेता राम अवतार की मौत के बाद राम अवतार की पत्नी कुसमा द्वारा जमीन अन्य को बेच दी गई व घर गिराने की साजिश रची जाने लगी इस जमीन में मुकदमा भी दायर हुआ था जिसको पीड़िता शैल कुमारी ने जीत लिया था इसके बावजूद जमीन विक्रेता राम अवतार की पत्नी कुसमा द्वारा जमीन हथियाना के लिए कई तरह के कुचक्र रचे जाने लगे व पीड़िता को परेशान किया जाने लगा है l
पीड़िता शैल कुमारी ने बताया कि दिनांक 3फरवरी 2024 को शाम लगभग 4:00 बजे कुसमा पत्नी राम अवतार ,सुनील पुत्र चंद्रभाल सत्येंद्र पुत्र राम अवतार, श्रवण पुत्र राम अवतार, राम मूरत पुत्र अज्ञात व 5 से 6 लोग फावड़ा, कुदाल सब्बल लेकर ट्रैक्टर से आए और लड़ाई झगड़ा करने लगे जिसमें दोनों पक्षों में कहां सुनी हो गई l

मामले की सूचना मिलने पर थाना कमासिन पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को थाने ले गई और थाने पर बैठा लिया l
तभी मौका पाकर विरोधी कुसुमा व अन्य लोगों द्वारा पीड़िता शैल कुमारी के मकान को गिरा दिया गया व सामान लेकर चले गए वहीं थाना कमासिन पुलिस द्वारा पीड़िता के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया l

जब जमानत कराने के बाद पीडिता घर पहुंची तो उसका घर गिरा हुआ मिला और घर से सामान गायब था पीड़िता का आरोप है कि घर में रखे लगभग 65000 रूपए,मंगलसूत्र ,चांदी की पायल सहित अन्य सामान को विरोधियों द्वारा गायब कर दिया गया पीड़िता न्याय के लिए गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने पीड़िता की गुहार नहीं सुनी पीड़िता शैल कुमारी के पति मोहन ने शासन प्रशासन सहित उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है l

पीड़िता द्वारा बताया गया कि कुसमा पत्नी राम अवतार की जमीन में अन्य कई घर भी बने हुए हैं जिनकी रजिस्ट्री नहीं है सिर्फ नोटरी कराई गई है लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है l

सबसे बड़ी सोचने वाली बात यह है कि राजापुर कमासिन मार्ग पर स्थित सड़क किनारे की जमीन बेस कीमती है लेकिन जमीन को क्रय व विक्रय करने वाले लोगों द्वारा स्टांप चोरी कर सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने का काम किया जा रहा है जिस पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है अगर इस मामले की सही तरीके से जांच की जाए तो बिना रजिस्ट्री के मकान बनवाने वाले लोगों द्वारा की गई धोखाधड़ी के मामले सामने आ सकते हैं व उनके जमीन की रजिस्ट्री कराकर सरकारी राजस्व की वसूली की जा सकती है l

अब देखना यह है कि जिला प्रशासन उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़िता शैल कुमारी को न्याय दिलाने का काम करती है या फिर दबंग आरोपियों द्वारा ऐसे ही जमीन क्रय विक्रय कर बिना रजिस्ट्री कराए ही बेचने का काम किया जाएगा व सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने का काम किया जाएगा यह एक बड़ा सवाल है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *