सुनील सक्सेना की रिपोर्ट
बाँदा-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने के बाद ग्रह जनपद बाँदा पहुंचे हसनुद्दीन सिद्दीकी का जोरदार स्वागत किया गया।
हसानुद्दीन सिद्दीकी को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने की जानकारी जैसे ही मिली सपा खेमे में एक जोश भर गया, बाँदा जनपद सहित बुन्देलखण्ड के अन्य जनपदों में भी सपा कार्यकर्ताओं में जोश भर गया ।
उनके बाँदा लौटने की जानकारी मिलते ही सपा कार्यकर्ता उनके स्वागत की तैयारियों में जुट गए।
सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने के बाद शनिवार को हसन सिद्दीकी अपने ग्रह जनपद बाँदा लौटे सपाइयों ने चिल्ला, सादी मदनपुर, तारा, पपरेन्दा में ही उनको रिसीव किया और उनका जोरदार स्वागत किया।
हसन सिद्दीकी ने इसके बाद अतरहट, पपरेंदा में भी सिद्दीकी का स्वागत हुआ।
वहां से बाँदा सपा कार्यालय पहुंचे हसन सिद्दीकी का जोरदार स्वागत किया गया।
बाँदा सपा कार्यालय में स्वागत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में सपा के राष्ट्रीय सचिव हसन सिद्दीकी ने आने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव काआभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय अखिलेश जी ने जो मुझ पर विश्वास किया है मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं उस विश्वास पर खरा उतरूं बाँदा के कई अन्य स्थानो में हसन सिद्दीकी का स्वागत किया गया, अलीगंज में सामाजिक संगठन द हेल्पिंग मैन काइंड कोविद 19 ग्रुप के सदस्यों ने अपने कार्यालयी में श्री सिद्दीकी का जोरदार स्वागत किया ।
इस अवसर पर हसानुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि वो 2011 से सपा के सिपाही के रूप में काम कर रहे हैं सपा में आने से पहले वो वालीवॉल के नेशनल खिलाड़ी रहे हैं उन्होंने 17 नेशनल मैच खेले हैं स्पोर्ट्स कोटे से ही उन्हें रेलवे में जॉब मिली थी वी चीफ टिकिट इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे बाद में वी आर एस ले लिया और सपा में आ गए 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें सपा का प्रत्याशी बनाया गया था बाद में कांग्रेस के साथ गठबंधन होने पर कांग्रेस के सिटिंग विधायक को टिकिट दे दिया गया था।
चुनाव के बाद हसनुद्दीन सिद्दीकी को सपा की स्पोर्ट्स विग का प्रदेश प्रभारी बनाया गया, और अब उन्हें राष्ट्रीय सचिव की जुम्मेदारी दी गई है इस पद से न केवल उनका कद बढ़ा है बल्कि पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ा है, अस अवसर पर पूर्व मंत्री विशम्भर निषाद, बाँदा चित्रकूट सांसद कृष्ना पटेल, बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव, पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल, आत्मा राम यादव, प्रदेश सचिव, जिला अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा ओम नारायण त्रिपाठी विदित जिला प्रवक्ता मीडिया/प्रभारी प्रमोद गुप्ता ‘राजा’ महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अर्चना पटेल, उर्मिला वर्मा, शगुफ्ता सिद्दीकी, अशोक गौर, विजय करण यादव, वीरेंद्र गुप्ता, नासिर खान, नीलेश श्रीवास, अभिलाष यादव, मुशीर भाई, लालमन यादव, आशीष सिंह, जनमेजय सिंह, राघवेंद्र चंदेल, दिलीप पटवा, बबलू श्रीवास, रवि दिवाकर, पुत्तन सिंह, पंकज यादव, संचालन इमरान अली राजू ने किया आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
