02 अभियुक्तों को चोरी किए डंपर व अवैध तमंचे के साथ कनवारा बाईपास से किया गिरफ्तार

राज्य

  फाजिल शेख की रिपोर्ट
बांदा ।     पुलिस अधीक्षक बांदा  अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा  लक्ष्मी निवास मिश्र और क्षेत्राधिकारी नगर  गवेन्द्र पाल गौतम के निकट पर्यवेक्षण में  थाना कोतवाली देहात पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुरेह आरटीओ कार्यालय के पास से हुई डंपर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम गुरेह आरटीओ कार्यालय के पास से अज्ञात चोरों द्वारा डंपर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे ।   देहात पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों की पहचान करते हुए 02 अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर के कनवारा बाईपास से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद् अवैध तमंचा व चोरी किए गए चोरी किये गये डंपर बरामद हुए है । पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि गाड़ियों की चोरी करना उनका पेशा है तथा उनके द्वारा दिनांक 01.02.2024 की रात्रि को अर्टिगा गाड़ी से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बांदा आये हुए थे तथा डंपर चोरी कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर नूंह मेवात हरियाणा लेकर गये वहां से डंपर की रंगाई पुताई कर वापस बांदा लाकर बेचने व दूसरी गाड़ियों की अवैध तमंचे के बले पर चोरी करने की योजना बना रहे थे तभी आप लोगों ने पकड़ लिया । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा कार्य की सराहना करते हुए पूरी टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-असगर खान पुत्र अब्दुल्ला खान निवासी मड़ोडा थाना नगेवा जनपद नूंह मेवात (हरियाणा) ।
2-इमरान खान पुत्र इदरीश खान निवासी सुड़ाका थाना नूंह जनपद नूंह मेवात (हरियाणा )
*बरामदगी-*
▪️01 डंपर व नम्बर प्लेट(चोरी के )
▪️01 चारपहिया वाहन अर्टिगा (चोरी की घटना में प्रयुक्त)
▪️01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
▪️03 अदद् एण्ड्रायड मोबाइल फोन
▪️1700 रुपये नगद
▪️02 अदद् फर्जी नम्बर प्लेट

*पंजीकृत अभियोग-*
1-मु0अ0सं0 15/24 धारा 379/411/419/420/467/468/471 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा ।
2-मु0अ0सं0 25/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा ।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. सुखराम सिंह प्र0निरी0 कोतवाली देहात
2. निरी0 श्री नरेश कुमार प्रजापति
3. श्री राधाकृष्ण तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल
4. उ0नि0 श्री दुर्विजय सिंह
5. मु0आ0 महेश्वर प्रसाद त्रिपाठी
6. मु0आ0 जावेद अली
7. मु0आ0 विश्ववीर सिंह
8. मु0आ0 संदीप कुमार
9. आ0 हनीफ खान
10. आ0 आशीष शर्मा
11. आ0 कमल सिंह सेंगर
12. आ0 प्रतीक यादव
13. आ0 अमित कुशवाहा
14. आ0 मनीष कुमार मिश्र
15. आ0 सूर्यांश श्रोत्रिय़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *